बुलंदशहर, दिसम्बर 17 -- खुर्जा। भारतीय किसान यूनियन भूमि पुत्र के बैनर तले कार्यकर्ता एकत्रित होकर बुधवार को अरनिया ब्लाक पर पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया। संगठन के तहसील अध्यक्ष अशोक चौहान ने बताया कि क्षेत्र के किसानों की समस्या बरकरार बनी हुई हैं। जिनकी शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न सड़क व नालियों का निर्माण कराए जाने की मांग की। साथ ही अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। जिसके बाद उन्होंने अपनी मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी अरनिया को ज्ञापन सौंपा। इसमें गिरीश शर्मा, अर्जुन, राम कुमार, जितेंद्र, आशीष आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...