पीलीभीत, दिसम्बर 11 -- पूरनपुर। बुधवार को तहसील में भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मासिक पंचायत की। उसके बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम अजीत प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी पूरनपुर को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें कहा गया कि भूमाफिया कृषि योग्य भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे हैं। तालाबों और सरकारी भूमि पर भी कब्जे हो रहे हैं। इस दौरान एसडीएम ने बताया कि कई भूमाफियाओं को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। आगे भी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इस दौरान संगठन ने आवारा पशुओं से जुड़ी समस्याओं सहित कई मांगे रखीं। भी की जाएगी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष लालू मिश्रा, धर्मेंद्र गुप्ता, सबलू खान, मीनू बरकाती, अवधेश पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...