फिरोजाबाद, दिसम्बर 16 -- फिरोजाबाद। एका ब्लॉक के बीईओ और शिक्षक के मध्य सीएल को लेकर हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन (भानू) शिक्षक मोर्चा के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। उन्होंने बीईओ को हटाए जाने की मांग की है। बीएसए ने जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है। सोमवार की दोपहर में भाकियू भानू जिलाध्यक्ष दीपक सोलंकी के नेतृत्व में पदाधिकारी और शिक्षक बीएसए कार्यालय पर एकजुट हो गए। इसके बाद कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीईओ शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हैं, लेकिन सुनवाई नहीं की जाती। जानकारी होने पर बीईओ संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई कराने की धमकी देते हैं। उनका यह रवैया ठीक...