एटा, जून 24 -- भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश संगठन मंत्री कौशलेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में एसडीएम भावना विमल को ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें चेतावनी दी यदि समस्याओं का समाधान 29 जून तक नहीं हुआ। तब तहसील प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश संगठन मंत्री कौशलेंद्र सिसोदिया ने बताया ग्राम नगला मीरा में किसान नेता कालीचरण यादव की जमीन की पैमाईश होनी है। तमाम प्रयासों के उपरांत भी आज तक पैमाइश के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। यह 29 जून तक कार्रवाई न हुई तो तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में तेज सिंह वर्मा, कोमल सिंह, राजेंद्र सिंह, भगवान सिंह, पप्पू सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...