बिजनौर, जुलाई 2 -- बिजनौर। चांदपुर क्षेत्र के गांव लुहारपुरा के ग्राम प्रधान व भाकियू भानू के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र गुर्जर के गनर के साथ एक युवक ने घर में घुसकर मारपीट की। पुलिस ने घायल गनर का मेडिकल कराया। गनर ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जिला सहारनपुर थाना नांगल क्षेत्र के गांव कपासी निवासी रोबिन सिंह पुत्र कुलवीर सिंह पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर तैनात है। जिसकी ड्यूटी चांदपुर क्षेत्र के गांव लुहारपुरा के ग्राम प्रधान व भाकियू भानू गुट के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र गुर्जर के साथ गनर के रूप में चल रही है। गनर रोबिन सिंह का आरोप है कि बुधवार की सुबह एक युवक वीरेन्द्र गुर्जर के घर पर आया और कहने लगा की मुझे वीरेन्द्र गुर्जर से मिलना है। गनर के अभी नहीं मिलने की बात कहने पर युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। गाली...