फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 19 -- कायमगंज, संवाददाता भारतीय किसान यूनियन भानू की पंचायत मोहल्ला जवाहरगंज कार्यालय पर आयोजित हुई, जिसमें नगर पालिका परिषद के ईओ की कार्यशैली पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया गया। पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब से ईओ की नियुक्ति हुई है, तब से जनहित के कोई कार्य नहीं हो रहे हैं। भाकियू भानू के नेताओं ने आरोप लगाया कि कई बार मांग पत्र प्रस्तुत किए गए, लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। भाकियू भानू के नेताओं ने कहा कि नगर में बढ़ते अतिक्रमण, आवारा जानवरों और गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। 25 अप्रैल को ज्ञापन देने के बावजूद नगर पालिका की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। किसानों का कहना है कि चौराहा से पुलग़ालिब तक अतिक्रमण ने रास्तों को संकुचित कर दिया है, और फुटपाथों पर अवैध कब्जा फैला हु...