एटा, अगस्त 20 -- विद्युत अव्यवस्थाओं, विभाग ने किसानों पर लिखाए गए विद्युत चोरी के झूठे मुकदमों को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में 33 केवीए विद्युत स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया गया। जेई, एसडीओ के न पहुंचने पर कार्यालय में ताले डाल दिए गए। नायब तहसीलदार सारस्वत अग्रवाल, एसडीओ अजीत उपाध्याय मौके पर पहुंचे और समस्या सुनने के बाद निस्तारण का आश्वासन दिया। कसबा जलेसर क्षेत्र में विद्युत अव्यस्थाएं है साथ ही कई किसानों पर झूठी बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। जिसे लेकर भाकियू भानू के पदाधिकारी आक्रोशित थे। बुधवार को स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया। दोपहर बारह बजे पदाधिकारी पहुंच गए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जेई को बुलाने की मांग करने लगे। जेई के न आने पर केन्द्र में ताला लगा द...