रामपुर, फरवरी 25 -- भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम 12 सूत्रीय ज्ञापन एडीएम हेम सिंह को सौंपा। किसानों ने ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी ने किसानों से वादा किया था कि सरकार बनते ही सबसे पहले किसान आयोग का गठन किया किया जायेगा, जिसमें किसान अपनी फसल का दाम खुद तय करेंगे। कहा कि किसान मजदूर का कर्ज माफ किया जाए और 5 लाख रूपये का लोन बिना ब्याज के दिया जाए। किसानों के सभी एग्रीकल्चर सामान पर लगाई गई जीएसटी हटाई जाए और खाद्य, कीटनाशक दवाओं, डीजल आदि पर 70 प्रतिशत सब्सिडी दी जाए। गन्ने का रेट 500 रूपये प्रति कुन्तल किया जाए। साथ ही गेहूं का रेट 4 हजा...