पीलीभीत, मई 25 -- बीसलपुर, संवाददाता। तहसील में चल रहे भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के अनिश्चितकालीन आंदोलन में तहसीलदार ने पहुंचकर किसान संगठन से वार्ता कर तीन दिन का समय मांगा है और लिखित रूप में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। जिलाध्यक्ष भजनलाल क्रोधी के नेतृत्व में आंदोलन चल रहा है। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सम्मान करते हुए तहसीलदार को तीन दिन का समय दिया। अगर तहसीलदार अपने दिए गए आश्वासन पर खरे नहीं उतरे तो भाकियू तहसील बीसलपुर और जिला मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...