बिजनौर, नवम्बर 8 -- बिजनौर-हल्दौर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर हुए सड़क हादसे मे ग्राम प्रधान सुधीर कुमार के पिता और भाकियू के ब्लॉक उपाध्यक्ष तेजपाल सिंह (65 वर्ष) की मौत हो गई। गांव इस्सापुर उर्फ फड़ियापुर निवासी तेजपाल सिंह शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे हल्दौर ब्लॉक से अपनी बाइक पर लौट रहे थे। जैसे ही वह बिजनौर-हल्दौर की ओर मुड़े तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तेजपाल सिंह सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोटे आई। सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।उनके निधन की खबर सुनते ही गांव और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उधर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने...