मुजफ्फर नगर, मई 5 -- भाकियू की महापंचायत के दौरान भड़काऊ भाषण देने वाले भाकियू के बेदी गुट के जिलाध्यक्ष राहुल बेदी की पुलिस प्रोफाइल की जांच में जुट गयी है। सहारनपुर पुलिस से सम्पर्क कर उनके पुराने मुकदमों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। साथ ही उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल की भी जांच शुरू कर दी गयी है। जन आक्रोश रैली में पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ कुछ युवकों ने अभद्रता व धक्कामुक्की कर दी थी। धक्का मुक्की के दौरान उनकी पगड़ी उतरकर गिर गयी थी, जिसके विरोध में शनिवार को जीआईसी मैदान में भाकियू ने महापंचायत की थी। महापंचायत में सहारनपुर से पहले भाकियू बेदी गुट के जिलाध्यक्ष राहुल बेदी ने भड़काऊ भाषण दिए थे। उनके खिलाफ थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी थी। पुलिस की माने तो पुलिस ने राहुल बेदी की जांच शुरू कर दी...