अमरोहा, नवम्बर 13 -- हसनपुर, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन बीआर आंबेडकर पदाधिकारियों ने बुधवार को नगर के रहरा अड्डे पर नारेबाजी कर आतंकवाद का पुतला फूंका। दिल्ली कार विस्फोट में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा एवं आर्थिक सहायता देने की मांग की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.दिग्विजय सिंह भाटी ने कहा कि सोमवार देर शाम दिल्ली में हुए विस्फोट में तहसील क्षेत्र के दो समेत कुल 12 लोगों की मौत हुई है जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं। कहा कि जल्द से जल्द सरकार आतंकवाद का खात्मा करे। आतंकियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की नापाक हरकत करने के बारे में सोच भी न सके। मांग करते हुए कहा कि विस्फोट में मारे गए व्यक्तियों को शहीद का दर्जा देते हुए उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। चेतावनी दी कि सरकार ने मांग पूरी नहीं ...