अमरोहा, जून 3 -- भाकियू बीआरएसएस के जन जागरण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को क्षेत्र के गांव सुतारी में आयोजित बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अधाना ने कहा कि आज किसान खाद, बीज, दवाई, डीजल व बिजली की महंगाई से त्रस्त है। बताया कि विद्युत विभाग किसान के घरों व ट्यूबवेल पर स्मार्ट मीटर लगा रहा है, जो सामान्य मीटर से डेढ़ गुना अधिक बिल देते हैं। कहा कि किसान इसका पुरजोर विरोध करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह अधाना ने आरोप लगाते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव बनाई जा रही टंकियों में घटिया निर्माण सामग्री लगाई जा रही है। कई जगह ओवरहेड टैंक बनाते-बनाते गिर गए हैं। अंडरग्राउंड पाइप इतना खराब है कि पानी का प्रेशर छोड़ते ही फट जाते हैं। मिलीभगत के कारण ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रदेश प्रवक्ता निजाम प्...