कन्नौज, अक्टूबर 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। ग्राम बहबलपुर के तालाब पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। तालाब से अवैध कब्जा हटवाने की मांग को लेकर भाकियू बलराज के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। भाकियू बलराज के जिलाध्यक्ष चौधरी प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम बिशुनपुर हासिलपुर बहवलपुर में गाटा संख्या 199 में स्थित 50 बीघा के राम तालाब पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। आरोप है कि तालाब में मछली पालन कर अवैध कब्जा किया जा रहा है। तालाब के आसपास काली देवी मंदिर, जखैया महाराज और राम मंदिर जैसे प्राचीन मंदिर हैं, जहां मछली पालन और बिक्री से श्रद्धालुओं को पूजा में परेशानी हो रही है। साथ ही तालग्राम रोड पर बिना लाइसेंस खुले में मांस बिक्री की भी शिकायत की गई। इसके अलावा जीटी रोड पर फूटी मस्जिद के पास ...