बुलंदशहर, मई 20 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का सिर कलम करने पर इनाम देने से संबंधित वायरल वीडियो के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें भारतीय किसान यूनियन(अटल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी पर आरोप लगाया गया है। नगर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। नगर कोतवाली में भारतीय किसान यूनियन के नेता मोहित मलिक, किसान नेता मंटू चौधरी, रोहताश सिंह तेवतिया, सुरेश मलिक, इरफान, गोलू चौधरी, आशू आदि की ओर से तहरीर देकर बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भारतीय किसान यूनियन(अटल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी द्वारा वरिष्ठ किसान नेता चौ.राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी और सिर कलम करने की धमकी दी जा रही है। इसमें आरोपी अमित चौध...