मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- किसान भवन छजलैट पर भाकियू की मासिक बैठक मंगलवार को हुई । जिसकी अध्यक्षता सिद्वराज सिंह ने की। सभा में सबसे पहले अभिनेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र की शोक सभा हुई। भाकियू के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक चौधरी ऋषिपाल सिंह ने बताया कि जनवरी में भाकियू टिकैत की ओर से 16से 18 जनवरी को प्रयागराज में धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि नरेश टिकैत भी मौजूद रहेगें। इस अवसर पर सतवीर सिंह मान,अजय कुमार,रामअवतार सिंह,रामपाल सिंह,पंकज चौँधरी,ब्लाक अध्यक्ष अंगद सिंह,पंकज चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...