बिजनौर, सितम्बर 10 -- नजीबाबाद के अजमल खां रोड स्थित विद्युत कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन प्रधान की ओेर से स्मार्ट मीटरों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया। मंगलवार को दलवीर चौधरी की अध्यक्षता व रामोद कुमार के संचालन में भारतीय किसान यूनियन प्रधान की ओेर से धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें विद्वुत विभाग के एक्सईएन रामकुमार और एसडीओ के साथ वार्ता भी हुई, लेकिन वार्ता असफल रही। भाकियू की ओर से चेतावनी दी कि किसी भी हालत में स्मार्ट मीटर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उनका आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं पर भारी-भरकम बिजली बिलों का बोझ डाला जा रहा है, जिससे किसान और आम जनता दोनों परेशान हैं। भाकियू ने ऐलान किया कि जब तक स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरी तरह बंद नहीं होता, तब तक धरना अनिश्चित काल तक जारी रहेगा। भारतीय किसान यूनियन का बड़...