बिजनौर, मई 26 -- भाकियू प्रधान कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम से संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार कपिल कुमार आजाद को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र में बिजली की समस्या से निजात दिलाने, आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला भिजवाने, क्षेत्र में ओला वृष्टि से फसलों को पहुंचे नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने और बिजली मीटरों की अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहिताश सिंह ने कहा कि क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध खनन चल रहा है, लेकिन प्रशासन अवैध खनन को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। उन्होंने ग्रामीणों के पट्टे संबंधी समस्याओं का भी तत्काल समाधान करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष परवेंद्र बालीयान, रामोद कुमार, रफीक अहमद, संजीव कुमार, परवेज मुल्तानी, रवि सैनी, शोभित सिंह, इतेंद्र...