अमरोहा, दिसम्बर 27 -- अमरोहा। भारतीय किसान यूनियन चौधरी करतार सिंह गुट प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता विष्णु दयाल से मिला। रजबपुर व सुदनपुर बिजलीघर से जुड़े उपभोक्ताओं को सिंचाई के लिए विद्युतापूर्ति रात की जगह दिन में देने की वकालत की। अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया कि आपूर्ति में सुधार किया जाएगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महावीर सिंह ने कहा यदि किसानों को विद्युतापूर्ति दिन में नहीं दी गई तो मुद्दा शासन स्तर तक पहुंचाया जाएगा व कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...