मुजफ्फर नगर, जुलाई 30 -- पटोली गांव के चर्चित फर्जी गोली कांड के मामले मे भाकियू पदाधिकारी पुष्पेन्द्र उर्फ़ बिट्टू राठी के आवास पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस बल ने बेहड़ा थ्रू में उनके आवास पर दबिश दी। भारी पुलिस की मौजूदगी से गांव में हड़कंप मच गया। वहीं पुष्पेन्द्र प्रधान के आवास पर भारी दबीश को लेकर भाकियू में रोष व्याप्त हो गया । विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थाने पर धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी। क्षेत्राधिकारी के आश्वासन पर धरने को समाप्त किया गया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा थ्रू मे बुधवार की सुबह भारी पुलिस की मौजूदगी से ग्रामीण सहम गये। पुलिस बल ने भाकियू के जिला संगठन मन्त्री तथा पूर्व ग्राम प्रधान पुष्पेन्द्र राठी की गिरफ्तारी को लेकर उनके आवास पर दबिश दी गयी। कुछ देर बाद भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में सैकड़...