पीलीभीत, अप्रैल 22 -- विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने पीलीभीत सदर तहसील के नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर समस्याएं निस्तारित किए जाने की मांग की है। प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र सिह ने बताया कि किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आवारा जानवरों से किसान परेशान है। उनकी फसलों को नुकसान हो रहा है। उनकी फसलों का बाजिब दाम दिया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी गुरजीत सिंह, जिला परिषद के कमलजीत सिंह, रिहान अंसारी समेत वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...