पीलीभीत, मार्च 8 -- भारतीय किसान यूनियन भानु गुट की ब्लॉक स्तरीय मासिक पंचायत ललौरीखेड़ा ब्लाक परिसर में संपन्न हुई, जिसमें किसानों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई। मांगों का ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। ब्लॉक अध्यक्ष सुखलाल गंगवार की अध्यक्षता में भाकियू की पंचायत संपन्न हुई। पंचायत में पांच सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी ललौरीखेड़ा को सौंपा गया। जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता ने कहा कि ललोरीखेड़ा ब्लॉक की समस्त ग्राम पंचायत में आवारा पशुओं का आतंक है। इसे तत्काल प्रभाव से पकड़वाया जाए। ब्लॉक अध्यक्ष सुखलाल गंगवार ने कहा कि ब्लॉक की समस्त ग्राम पंचायत में पात्र परिवारों की सर्वे कराकर उन्हें मुख्यमंत्री आवास का लाभ दिलाया जाए। तहसील अध्यक्ष पीलीभीत नंदकिशोर राठौर ने कहा कि ललौरीखेड़ा ब्लॉक की जनता भ्रष्टाचार...