शामली, जुलाई 8 -- भाकियू युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने खेडीकरमू बिजलीघर पर हंगामा करते हुए एसडीओ का घेराव किया। उन्होने शामली में विद्युत बिल बहुत ज्यादा आने व विद्युत कर्मचारियों द्वारा किसानों का शोषण किए जाने का आरोप लगाया। सोमवार को भाकियू महात्मा टिकैत के पदाधिकारियों ने युवा जिलाध्यक्ष राहुल चौधरी के नेतृत्व में खेडीकरमू बिजली घर पर हंगामा प्रदर्शन किया। उन्होने एसडीएम को घेराव किया और कहा कि क्षेत्र के गांव बंतीखेडा निवासी उपभोक्ता रहीस से जेई द्वारा दिसंबर माह में करीब साढे 14 हजार रूपये बकाया दिखाकर लिए थे, लेकिन न तो उनको कोई रशीद दी और नही कोई बकाया खत्म किया गया। जिसके बाद एसडीएम ने मौके पर जेई को बुलाकर बकाया जमा कराकर रशीद देने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा कि ट्यूबवैल कनैक्शन पर असामा...