हापुड़, अक्टूबर 29 -- भारतीय किसान यूनियन भाकियू के पदाधिकारियों ने बुधवार को एनसीएएलटी न्यायालय में किसानों का पक्ष रखा। साथ ही गन्ना किसानों के लिए जल्द से जल्द मिल चलाने की मांग की। भाकियू के जिलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में बुधवार को पदाधिकारी एनसीएएलटी न्यायालय पहुंचे। जहां पर किसानों ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि न्यायालय में शुगर मिल के आईआरपी ने जानकारी दी थी कि किसानों का संपूर्ण भुगतान कर दिया गया है। जबकि यह बिल्कुल गलत है। क्योंकि सिंभावली शुगर मिल पर 132 करोड़ और ब्रजनाथपुर पर 58 करोड़ रुपये का बकाया है। गन्ना भुगतान सही न होने के कारण 36 गन्ना क्रय केंद्र सिंभावली व बृजनाथपुर के दूसरी मिलों को दे दिए गए हैं। यह 10 साल के पीरियड में पहली बार हुआ है कि इतने गन्ना क्रय केंद्र किसी मिल के आज तक नहीं हटे है। आज की तारीख में 1 ल...