सहारनपुर, नवम्बर 19 -- भाकियू पथिक की मासिक बैठक बुधवार को कलेक्टरेट परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता गुलशन ने और संचालन मदन चौधरी ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि नया गन्ना सत्र शुरू होने के बावजूद सहारनपुर की शुगर मिलों पर किसानों के करोड़ों रुपये बकाया हैं, जिससे किसानों में रोष है। उन्होंने आरोप लगाया कि तौल केंद्रों पर तौल बाबू किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं तथा इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संगठन ने मिलों का बकाया ब्याज सहित दिलाने, घसौती रेलवे अंडरपास में लगातार भरे रहने वाले पानी की समस्या के समाधान, किसानों के कर्ज माफी, एमएसपी पर कानूनी प्रावधान, नलकूपों से मोटर-तार चोरी रोकने, अवैध शराब-नशा व अवैध खनन-ओवरलोड वाहनों पर सख्त रोक लगाने की मांग की। बैठक में सोमवीर राणा, सतबीर, सतेन्द्र, प्रशांत चौधरी, ची...