मेरठ, फरवरी 28 -- भारतीय किसान यूनियन (पथिक) ने गुरुवार को कमिश्नरी स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में शहीद क्रांतिकारी किसान नेता विजय सिंह पथिक की जयंती को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाया। सबसे पहले यज्ञ किया गया। किसानों ने विजय सिंह पथिक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद किसान पंचायत में गन्ना रेट 450 रुपये कुंतल करने और किसानों व मजदूरों की संपूर्ण बिजली फ्री करने के साथ विजय सिंह पथिक की जयंती किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाने की मांग की गई। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र सेतकुंआ उर्फ पप्पू गुर्जर ने कहा कि राजनीतिक दल चुनाव में किसानों के लिए बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन सत्ता मिलते ही सब भूल जाते हैं। किसानों को उनकी फसलों को वाजिब दाम नहीं मिल रहा है। लागत के हिसाब से गन्ना रेट 450 रुपये कुंतल किया जाना जरूरी है। पं...