रामपुर, मार्च 12 -- भाकियू भानु गुट द्वारा तहसील में नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। मंगलवार की दोपहर संगठन से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष सलीम वारसी के नेतृत्व में एकत्रित होकर तहसील भवन पहुंच गए। यहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। बाद में प्रधानमंत्री को संबोधित ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम अनुराग सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में किसानों के सभी तरह के कर्ज माफ किए जाने, किसान आयोग का गठन किए जाने, किसानों को बिना ब्याज के पांच लाख तक का लोन दिए जाने, कृषियंत्रों को जीएसटी से मुक्त करने, खाद, दवाइयां, डीजल आदि पर सब्सिडी दिए जाने, किसानों को नलकूपों बिना शर्त के फ्री बिजली उपलब्ध कराने सहित आदि की मांगें शामिल रहीं। जिलाध्यक्ष ने समस्याओं...