बदायूं, जून 9 -- बदायूं। भारतीय किसान यूनियन अंबावता की पंचायत गांव हुसैनपुर करौतिया पर हुई। जिसमें किसानों की समस्याओं को जोरशोर से उठाया गया। साथ ही हरिद्वार में यूनियन की 10 से 12 जून तक होने वाली तीन दिवसीय महा पंचायत की रूपरेखा तैयार की गई। मंडल अध्यक्ष सोहनपाल ने किसानों का कर्जा माफ करने की सरकार से मांग की। गन्ना किसानों का भुगतान एक सप्ताह में करने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष संजीव पटेल ने कहा कि किसानो को बिजली का बिल गलत भेजा जा रहा है। अफसर अली, राकेश गुप्ता, श्यामवीर कश्यप, नंदराम, मितान सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...