बरेली, जनवरी 12 -- शाही। भाकियू ने किसान की हत्या का खुलासा न होने पर शाही थाना परिसर में धरना दिया। एसओ ने किसानों को जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया, इस पर किसानों ने एसओ को ज्ञापन देकर धरना खत्म किया और जल्द खुलासा न होने पर दोबारा धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। भाकियू के जिलाध्यक्ष सोमवीर सिंह के साथ पदाधिकारी और कार्यकर्ता रविवार को थाना शाही पहुंचे और परिसर में धरना पर बैठ गए। किसानों ने फतेहगंज पूर्वी के गांव करतोली में करीब नौ माह पूर्व हुई किसान धनपाल की हत्या का खुलासा करने की मांग की। एसओ राजेश बैसला ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शीघ्र खुलासा किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने खुलासा न होने पर दोबारा धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। बता दें कि करतोली के धनपाल की हत्या के मामले की जांच शाही पुलिस कर रही है। इस दौरान जिल...