कन्नौज, सितम्बर 13 -- छिबरामऊ, संवाददाता। भाकियू अवधेश के राष्ट्रीय कार्यालय पर बुलाई गई किसान पंचायत में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गईं। संगठन के नेताओं और किसानों ने कन्नौज के डॉ.विनोद दीक्षित चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया। आरोप है कि यहां सरकारी कार्यों जैसे ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के लिए आवश्यक मेडिकल रिपोर्ट बनवाने हेतु किसानों से जमकर वसूली की जाती है। एक रुपये की पर्ची के लिए सौ रुपये वसूले जाते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.अवधेश कुमार त्रिपाठी ने अपनी व्यक्तिगत घटना साझा की। उन्होंने बताया कि दो अगस्त को डीएल रिन्यूअल के लिए आरटीओ से चिकित्सीय प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ी। विनोद दीक्षित चिकित्सालय के कमरा नंबर छह में डॉक्टर ने दो सौ रुपये लिए। विरोध न करने का कारण बताया कि अन्यथा काम अटक जाता...