शामली, सितम्बर 22 -- शामली। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने विद्यंुत विभाग की समस्याओं को लेकर एसई कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होने चेतावनी दी कि यदि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के घर स्मार्ट मीटर लगाया गया तो आन्दोलन होगा। उन्होने विद्युत विभाग की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष सांता प्रधान व प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल खाटियान के नेतृत्व में एसई कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि अब किसानों की मासिक पंचायत विभागीय कार्यालयों में पर माह की प्रत्येक 21 तारीख को आयोजित की जायेगी। हर महीने अलग अलग विभाग के कार्यालयों पर पंचायत होगी। जिसमें विभाग की संबंधित किसानों की समस्याओं से अवगत कराया जायेगा और उनका समाध...