बाराबंकी, जून 4 -- बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन के संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को संबोधित 12 सूत्रीय ज्ञापन एडीएम अरुण कुमार सिंह को सौंपा। ज्ञापन में जल जीवन मिशन केतहत पाइप लाइन बिछाने के बाद खोदे गए रास्तों की मरम्मत करने की मांग की। भाकियू हरपालगुट के जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी ने बताया कि किसानों की प्रमुख मांगों में जल जीवन मिशन के तहत कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है और अधूरा पड़ा है जिसे पूरा कराया जाए। कुछ गांव में आधे गांव में पानी जाता है और आधे में पानी नहीं जाता है और ना ही टोटियां लगाई गई हैं जिससे पानी मिल सके। फतेहपुर ब्लॉक के पटना गांव का यही हाल है और ना ही वहां सफाई कर्मी जाता है। गांव के लोग अपने हाथ सफाई करते हैं। पूरे जनपद में स्मार्ट मीटर लगाई जा रहे हैं, इन्हें तत्काल रोका जाए। बताया जा रहा है कि इसमें ज्यादा बिल आता है...