गौरीगंज, अगस्त 5 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता भारतीय किसान यूनियन टिकैत की जिला महिला अध्यक्ष शमीमा खान ने मंगलवार को किसानों व ग्रामीणों की समस्याओं से जुड़े सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम अभिनव कनौजिया को सौंपा। जिसमें कोटेदार द्वारा राशन घोटाले, कोयलारा मुबारकपुर में भ्रष्टाचार और पूरे छेदी गांव में जर्जर नहर मार्ग जैसे मुद्दे उठाए गए। महोनापुर नहर पर पुल निर्माण, औद्योगिक क्षेत्र में बिना मान्यता स्कूलों पर रोक, हेचरी प्लांट से संक्रमण की रोकथाम और मालविका स्टील के पूर्व कर्मचारियों को बकाया वेतन दिलाने की भी मांग भाकियू द्वारा की गई। इसके अलावा कमरौली क्षेत्र में एनएच-731 पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग की गई है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिनों में समाधान नहीं हुआ तो संगठन धरना-प्रदर्शन करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...