बदायूं, अप्रैल 30 -- भाकियू ने किसानों की मांग के समर्थन में नारेबाजी करते हुए नगरपालिका पार्क में धरना दिया। बाद में यूनियन के पदाधिकारियों ने सात सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। कहा, तीन मई को तहसील का घेराव किया जाएगा। जिलाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने सरकार और प्रशासन को किसानों की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया। तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि बगरैन में दबंगों द्वारा प्लाटों पर कब्जा किया जा रहा है,शिकायत के बाद भी दबंगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही। रामलखन सिंह यादव, श्याम बाबू फौजी, हरिराम, राम पाल, अरीवा खान, महेश प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...