मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष दीपाकंर चौहान ने कार्यकर्ताओं के साथ तहसील पहुंच कर एसडीएम राजकुमार भारती को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि नगर में बुआडा रेलवे अंडर पास के नीचे बरसात का पानी भरा हुआ है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बच्चों को स्कूल जाने के लिए गंदे पानी से निकलना पड़ रहा है। तहसील जाने वाला मार्ग पूरी तरह से टूट गया है। गन्ने का सीजन आने वाला है मार्ग टूटा होने से किसानों को बडी समस्यां से जूझना पडेगा। तहसील में किसानों का शोषण किया जा रहा है। बिना रिश्वत को कोई भी काम नहीं किया जा रहा है। तहसील में हो रहे भ्रष्टाचार को बंद किया जाए। भूड़ ग्रामीण नाले की सफाई की जाए, ताकि मोक्षधाम जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। कार्यकर्ताओं ने बुढाना मार्ग ...