पीलीभीत, अगस्त 20 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुई, जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय कलेक्टर परिसर में सम्पन्न हुई।पंचायत को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि जनपद में यूरिया और डीएपी की भारी किल्लत है। आने वाले समय मे डीएपी की जरूरत होगी। बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड बरखेड़ा और बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड मकसूदापुर चीनी मिलों से गन्ना एक्ट के अनुसार भुगतान अभिलंब कराया जाए अन्यथा चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाए। ऐसा न करने पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक आरपार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...