प्रयागराज, नवम्बर 6 -- भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) प्रयाग ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को किसान नेता पंकज मिश्र के नेतृत्व मे टीएसएल स्थित नैनी विद्युत भंडार केंद्र नैनी (स्टोर) पर धरना, प्रदर्शन और हंगाम कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिशासी अभियंता और एसडीओ मौके पर पहुंचे और आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त करा दिया। किसानों की मुख्य मांगो में स्टोर के एसडीओ को तत्काल हटाना और एक निष्पक्ष अधिकारी की नियुक्ति करना है और बिजली बिल, ट्रांसफार्मर खराबी या कनेक्शन संबंधी शिकायतों का 72 घंटे के भीतर समाधान करने की मांग शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...