फैजाबाद, जनवरी 2 -- अयोध्या, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने गन्ने का रेट बढ़ाई जाने और सरकार की वादा खिलाफी को लेकर तहसील तिकोनिया पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट मुख्यालय के प्रवेश द्वार तक गन्ना और झंडा लेकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि उत्तर प्रदेश में गन्ना पेराई सीजन के दो माह बीतने के बाद भी किसानों को यह पता नही कि उनके गन्ने का मूल्य क्या है। गन्ने का उत्पादन प्राकृतिक आपदा एवं बीमारी के चलते काफी कम है। जिसका नतीजा यह है आज शुगर मिल एवं कोल्हू और क्रेशर के बीच गन्ने को लेकर जंग छिड़ी है। यूनियन के सदस्यों ने बताया कि 25 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित किसान पंचायत के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री द्वारा गन्ना मूल्य वृद्धि पर आश्वाशन दिया गया था, लेकिन अब किसानों का सब्र टूट रहा है। किसान गन्ना मूल्य में वृद्धि को लेकर ...