अमरोहा, जून 19 -- बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता पदाधिकारियों ने एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि गांव सिमथला में वन विभाग की करीब 100 बीघा भूमि पर अवैध निर्माण कर लिया गया है। करीब 300 बीघा भूमि पर अवैध तरीके से खेती की जा रही है। गांव दौरारा में वन विभाग की भूमि पर सड़क किनारे आवास व दुकानें बना ली गई हैं। बताया कि दर्जनों गांवों में हजारों बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। मांग करते हुए कहा कि मामले में जांच कर भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए। सतपाल सिंह, जयवीर सिंह, लोकेश सिंह, अंकित, जितेंद्र, हृदेश कुमार, शकील अहमद, खुर्शीद खान, शमशेर सैफी, अजब सिंह, सतपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...