कौशाम्बी, अप्रैल 21 -- भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर की जा रही मांगों लेकर डीएम मधुसूदन हुल्गी व एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ बैठक की। इसके बाद सिराथू रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर आये अफसरों ने कार्यकर्ताओं की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। डीएम-एसपी के साथ बैठक करने के बाद कार्यकर्ता सीधे सिराथू रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने रेलवे के कई अधिकारियों से फोन के माध्यम से व स्टेशन के कई अधिकारियों से बातचीत किया। भाकियू जिलाध्यक्ष नूरुल इस्लाम ने बताया कि आठ सूत्रीय मांगो को लेकर पिछले महीने प्रर्दशन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बाद कोई भी हल नहीं निकला। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक धरने पर बैठे रहेंगे। इसक...