सिद्धार्थ, नवम्बर 21 -- जोगिया, हिन्दुस्तान संवाद। जोगिया विकास खंड में खाद और बीज वितरण में अनियमितता के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जोगिया बीज गोदाम पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि गोदाम इंचार्ज ने गेहूं बीज वितरण में गड़बड़ी की है। मिनी किट जरूरतमंद किसानों को देने के बजाय बेच दी गई है। धरने के दौरान भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी इंद्रजीत दुबे, यार मोहम्मद और शिवधनी यादव ने आरोप लगाया कि बुजुर्ग और असमर्थ किसानों को बार-बार गोदाम बुलाकर परेशान किया जा रहा है, जबकि पात्र किसानों को बीज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक परिवार को बीज न देने जैसी मनमानी की जा रही है, जो नियमों के खिलाफ है। किसानों की मुख्य मांगें गोदाम इंचार्ज अवधेश कुशवाहा को तत्काल हटाया...