मुरादाबाद, अगस्त 1 -- भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की बिजली समस्याओं को लेकर मुरादाबाद विद्युत मुख्य अभियंता से वार्ता की गई। वार्ता में मुख्यत: बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी गई। मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो एक बड़ा आंदोलन मुख्य अभियंता कार्यालय पर अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शुभम राठी, मण्डल किसान सेवक चौधरी यशपाल सिंह, युवा महानगर अध्यक्ष मोहित चीमा, वरिष्ठ किसान नेता सुदेश मुखिया, हरपाल सिंह, खजान सिंह, रिंकल चौधरी, सुधाकर सिंह आदि किसान ज्ञापन में सम्मिलित हुए। फोटो कांठ 3, किसानों की बिजली समस्याओं को लेकर मुरादाबाद विद्युत मुख्य अभियंता से मुलाकात करते किसान।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...