मुरादाबाद, फरवरी 16 -- भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक तहसील क्षेत्र के गांव करनपुर स्थित किसान भवन पर आयोजित की गई। जिसकी उपाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव व संचालन गजेंद्र सिंह वेद द्वारा किया गया। बैठक में बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के बढ़कर आ रहे विद्युत बिलों को दुरुस्त करने और चेक मीटरो द्वारा जांच करता ही कर रहे जाने की मांग व उपभोक्ताओं की बिजली बिलों पर छूट को 31 मार्च तक बढ़ाने की मांग और प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में किसान के क्रेडिट कार्ड जो पांच लाख रुपए तक की आदेश थे वह बैंक नही दे रहा है । उसका आदेश दिलाया जाऐ। करनपुर चौराहे पर गोल चक्कर बनवाया जाए। इस पर चर्चा के साथ ही उनकी मांग में पूरी न होने पर आंदोलन करने पर विचार किया गया। इस दौरान बैठक में जिला अध्यक्ष घनेंद्र शर्मा का स्वागत किया गया।तहसील महासचिव हरीराज सिंह,चौधरी राजें...