मुरादाबाद, मई 30 -- नगर के स्टेशन रोड स्थित बिजली विभाग के एसडीओ दफ्तर पर भाकियू असली के पदाधिकारी ने मुबारकपुर फीडर पर बिजली विभाग की ओर से किसानों के हो रहे उत्पीड़न को लेकर सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी स्टेशन रोड स्थित बिजली सबस्टेशन पर पहुंचे। जहां उन्होंने मांगों को लेकर अधिशासी अभियंता के नाम सहायक अभियंता बिलारी को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन असली के युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ चौधरी ने आरोप लगाया कि मुबारकपुर विद्युत केंद्र पर अवर अभियंता बिजली कर्मचारियों के साथ अवैध उगाई के उद्देश्यों से हर घर जाकर छापामारी करके वीडियोग्राफी करते हैं। फिर उपभोक्ताओं को बिजली चोरी का दिखा कर सौदेबाजी करके आर्थिक शोषण कर रहे हैं। इसके साथ ही कई उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर दिया...