हापुड़, सितम्बर 10 -- भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने बुधवार को क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव कुदैनी में राहत सामग्री वितरित की। मेरठ मंडल अध्यक्ष जीते चौहान के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित ग्रामीणों को केले, चावल, आलू, बिस्कुट, पानी की बोतलें, नहाने के साबुन और अन्य जरूरी सामान बांटा। इस दौरान संगठन पदाधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित किसानों की समस्याएं सुनी और मौके पर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को तत्काल खाद्य सामग्री, पशुओं के लिए चारा, बीमार पशुओं व ग्रामीणों के लिए चिकित्सा सुविधा और क्षतिग्रस्त फसलों का उचित मुआवजा उपलब्ध कराना चाहिए। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो किसान धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करने को विवश होंगे। राहत सामाग्री वितरण के दौरान मेरठ मंडल मुख्य महासचिव दिनेश त्यागी, मंडल प्रवक्ता नवदीप सिंह, म...