सहारनपुर, जनवरी 21 -- भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने गन्ना भुगतान में लापरवाही बरतने वाली चीनी मिलों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए टोडरपुर और गांगनौली चीनी मिल प्रबंधन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि अभी भी टोडरपुर पिछले वर्ष व गांगनौली इस वर्ष के किसानों के बकाया का भुगतान नहीं करती है तो संगठन बड़ा आंदोलन शुरू करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी मिल प्रबंधन और प्रशासन की होगी। कलेक्ट्रेट में हुई भाकियू टिकैत की मासिक बैठक में राष्ट्रीय सचिव चौ. विनय कुमार ने कहा कि गन्ना किसानों की आर्थिक स्थिति पहले ही कमजोर है और समय पर भुगतान न मिलने से खेती-किसानी पर गहरा असर पड़ रहा है। कहा एक सप्ताह में दोनों मिल भुगतान नहीं करती है तो आंदोलन होगा। मंडल अध्यक्ष अशोक चौधरी, जिलाध्यक्ष नरेश स्वामी, ऋषिपाल अडवाणी, संजय चौधरी, अमि...