रामपुर, नवम्बर 11 -- भाकियू भानु गुट ने किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए तहसील में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। साथ ही सात सूत्रीय ज्ञापन सौंप समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। मंगलवार को मासिक पंचायत के चलते जिलाध्यक्ष सलीम वारसी के नेतृत्व में संगठन से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी तहसील भवन में एकत्र हुए। यहां उन्होंने समस्याओं को लेकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम अरुण कुमार को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया कि केंद्र प्रभारियों द्वारा किसानों का ध्यान नहीं तोला जा रहा है। केंद्रों पर बारदाने की कमी बताई जा रही है। जबकि आढ़ती किसानों का औने-पौने दामों में धान खरीद रहे हैं। इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने, हरियाणा और पंजाब की तर्ज पर प्रदेश में धान खरीद व्यवस्था को लागू किए जाने, बाइपास के पास न...