बुलंदशहर, सितम्बर 24 -- पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के राहत सामग्री भेजी है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री व राशि पहुंचाई है। जिलाध्यक्ष अरब सिंह ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए संगठन की ओर 2.50 लाख रुपये के अलावा 143 क्विंटल गेहूं, 12 क्विंटल दाल, 200 कट्टे चीनी, 119 कंबल के अलावा साबुन, हल्दी, गर्म मसाले, कपड़े और जरूरी दवाई भेजी हैं। उन्होंने बताया कि जिले से पहले राहत सामग्री लेकर कार्यकर्ता किसान भवन सिसौली लेकर पहुंचे और वहां से राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत को बुलंदशहर के किसानों की ओर से एकत्रित की गई राशि व अन्य सामग्री सौंपी गई। कैप्टन विशन सिरोही, उमरपाल प्रधान, सुरेंद्र पहलवान, आलोक, राहुल, दुष्यंत कुमार, निर्दोष चौधरी, योगेंद्र कुमार और शिव कुमार शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...