मेरठ, सितम्बर 27 -- भारतीय किसान यूनियन की मेरठ शाखा पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए लगातार राशन और डीजल की खेप पहुंचा रही है। शुक्रवार को जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में तीसरी खेप पंजाब रवाना की। अनुराग चौधरी ने बताया गांव भैंसा और काजमाबाद गून के ग्रामीणों ने करीब 100 कुंतल राहत सामग्री और 500 लीटर डीजल पंजाब के लिए भेजा। भूनी टोल प्लाजा पर राशन सामग्री ट्रक में लोड करके पंजाब रवाना की। अब तक करीब 600 क्विंटल राशन सामग्री और 1500 लीटर डीजल मेरठ से भेजा जा चुका है। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, तहसील अध्यक्ष सत्येंद्र, मोनू टीकरी, प्रमोद, बबलू, मनोज, प्रिंस, रवींद्र शर्मा, मोहित, चिंटू, ललित, दिनेश, ऋषिपाल, मनोज शर्मा, रणवीर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...