अमरोहा, नवम्बर 18 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक पदाधिकारियों की मासिक पंचायत सोमवार को संगठन के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी उम्मेद सिंह के नेतृत्व में कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई। किसानों की समस्यों पर विचार विमर्श कर समाधान पंचायत में आए संबंधित अधिकारियों से कराया गया। पंचायत में जर्जर बिजली तारों को बदलने, बिजली आपूर्ति सूचारू रूप से चलाने, एमएसपी गारंटी कानून जल्द लागू करने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, छुट्टा पशुओं व कुत्तों को पकड़वाकर आए दिन होने वाले हादसों व फसलों का बचाव सुनिश्चित करने की मांग की गई। जल निगम स्तर पर गांव-गांव तोड़ी गई सड़कों को जल्द ठीक कराने, किसानों को फसल बुआई के लिए खाद व बीज समय पर उपलब्ध कराने की वकालत भी की गई। जिलध्यक्ष कामेंद्र सिंह ने किसानों से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराया। संचालन जिला ...